जंगली जानवरों के हमले से आधा दर्जन से अधिक घायल

 ग्रामीण भयभीत, लाठी—डण्डा लेकर बच्चों को छोड़ रहे विद्यालय


खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मनेछा ग्रामसभा में जंगली जानवर के हमले से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये जिसमें महिला पुरुष व बच्चे शामिल है। प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गए है। ग्रामीणों मे डर का माहौल बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव में देर रात्रि कलवारी पोखरे के पास मछली बेच रहे सिरजू सोनकर पुत्र राजाराम सोनकर 17 वर्ष निवासी ग्राम रुधौली के ऊपर उक्त जानवर ने हमला कर दिया। अगल बगल के लोगों के दौड़ने पर भाग निकला कुछ लोग उक्त जानवर को भेड़िया तो कुछ लोग सियार बता रहे हैं। वहीं सविता पुत्री रुदल बिन्द 18 वर्ष, माही पुत्री निशा 3 वर्ष नातिन रुदल बिन्द, सितावी देवी पत्नी अभयराज यादव 65 वर्ष, इसरावती पत्नी जयप्रकाश बिन्द 45 वर्ष कमली देवी पत्नी वीरेंद्र यादव 55 वर्ष घायल हो गये। दूसरे दिन दोपहर मे राजदेव यादव पुत्र अभिलाष यादव 75 वर्ष बादशाही तालाब के किनारे खेत देखने आए थे तभी जंगली जानवर सियार के हमले से बुरी तरह से घायल हो गये जिन्हें प्राथमिक स्वस्थ केंद्र सोंधी ले जाया गया जिसे लेकर ग्रामीण काफ़ी भयभीत है। लोग लाठी—डंडा लेकर बच्चों को स्कूल पहुंचने जा रहे है। लोगों का कहना है कि अगर इसका शासन—प्रशासन द्वारा जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो काफ़ी नुकसान के साथ ही कुछ लोगों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ सकता है। इस संबंध मे पूछे जाने पर डीएफओ प्रवीण खरे ने बताया कि जानकारी मिली है टीम भेजी जा रही है। मौके पर पहुंची टीम व ग्रामीणों ने काफ़ी खोज बीन किया लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

Related

डाक्टर 4910222603829905471

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item