खेल से स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है : इशिता किशोर

 जौनपुर।खेल विभाग  तथा जिला कबड्डी एसोसिएशन जौनपुर के समन्वय से सब जूनियर जनपदीय बालक/बालिका (U~16) कबड्डी चैंपियनशिप 2024 का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेंहदी गंज मड़ियाहूं के प्रांगण में संपन्न हुई।प्रतियोगिता का उद्घाटन आई. ए. एस. इशिता किशोर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/खण्ड विकास अधिकारी मड़ियाहूं के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है खेल यह सिखाता है कि बार बार हार के बाद भी जीत का जज़्बा कैसे पैदा होता है। खण्ड विकास अधिकारी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेंहदी गंज में खेल मैदान तथा ओपन जिम बनवाने का आश्वासन दिया।

पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि डा. अभय प्रताप सिंह रहे। डा अभय प्रताप ने पूर्व में जौनपुर के कबड्डी खिलाड़ियों को किट दिया था पुनः जौनपुर के खिलाड़ियों को किट तथा मैट शूज देने का आश्वासन दिया।

प्रतियोगिता के संयोजक रवि चन्द्र यादव सचिव जिला कबड्डी एसोसिएशन जौनपुर रहे।प्रतियोगिता में बालक वर्ग में मेंहदी गंज मड़ियाहूं ने 35~25 से भौदेपुर रामनगर को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। तथा बालिका वर्ग में तलाशपुर रामनगर ने इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम जौनपुर को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। चैंपियनशिप में बालक वर्ग में 12 टीमों ने और बालिका वर्ग में 4 टीमों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री उदय भान कुशवाहा खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ियाहूं ने किया विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार यादव ए डी ओ आई एस बी रहे।संचालन राम प्रसाद यादव ने किया। 

इस अवसर पर रमेश चंद्र यादव, संजय यादव, दीपक सिंह, आनन्द यादव संजय जायसवाल रणजीत यादव, मनोज कुमार यादव, श्याम नारायण पाल विजय भास्कर यादव यादवेंद्र यादव रणजीत पटेल सत्य प्रकाश मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 7894886700847311744

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item