सहायक पुलिस अधीक्षक बने आयुष श्रीवास्तव
https://www.shirazehind.com/2024/09/blog-post_640.html
लखनऊ। त्रिपुरा कैडर से यूपी कैडर में आये आईपीएस आयुष श्रीवास्तव को जौनपुर का सहायक पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। उन्होंने तीन दिन पहले ही डीजीपी मुख्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। आयुष वर्ष 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी है।
आयुष की शादी यूपी कैडर के वन अधिकारी स्वाति से होने कारण के कारण यूपी कैडर में आये है । इसके अलावा शासन ने सात पीपीएस अफसरों का तबादला भी किया है।