जर्जर मार्ग पर जल जमाव से होकर किसी तरह विद्यालय पहुंचे बच्चे

 प्रधानाध्यापक द्वारा कई बार वार्ड के सभासद एवं नगर पंचायत में उक्त मार्ग को इंटरलॉकिंग करवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया, फिर भी नहीं बन सका यह मार्ग।


गौराबादशाहपुर। प्राथमिक विद्यालय बंजारेपुर के छात्र-छात्राएं सोमवार को जलजमाव युक्त जर्जर मार्ग से होकर किसी तरह विद्यालय पहुंचे, जिसकी वजह से विद्यालय के बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा प्राथमिक विद्यालय बंजारेपुर तक पहुचने वाला मार्ग इस समय बारिश होने के वजह से जलजमाव युक्त हो गया है। सोमवार को विद्यालय के 123 बच्चे इस चल जमाव युक्त मार्ग से होकर विद्यालय तक पहुचे। जिसमे बच्चों को काफी मशक्कत करना पड़ा। कई बच्चों का ड्रेस जल जमाव के वजह से भीग गया वह किसी तरह विद्यालय पहुंचे।

प्राथमिक विद्यालय बंजारेपुर के प्रधानाध्यापक का अश्वनी कुमार राय ने बताया कि नगर पंचायत गौराबादशाहपुर वार्ड नंबर-6 गौरा दक्षिणी में यह मार्ग आता है। इस मार्ग को इंटरलॉकिंग करवाने के लिए कई बार वार्ड के सभासद एवं नगर पंचायत में प्रार्थना पत्र दिया गया फिर भी अभी तक इस मार्ग पर इंटरलॉकिंग लगवाने के लिए नगर पंचायत रुचि नहीं ले रहा है। जिसकी वजह से बारिश में हर रोज बच्चों को विद्यालय पहुचने में काफी मशक्कत करना पड़ रहा है।

नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के अधिशासी अधिकारी शशिकांत तिवारी ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा उन्हें जानकारी मिली है। उक्त मार्ग पर इंटर लॉकिंग करवाने के लिए बजट का इंतेजार किया जा रहा है। बजट आते ही उक्त मार्ग को इंटरलॉकिंग करवा दिया जाएगा।

Related

डाक्टर 4634228666429276266

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item