पुलिस एनकाउंटर में दो बदमाशों को लगी गोली

जौनपुर। जिले की तीन थानों की पुलिस फोर्स बीती रात घेरकर दो बदमाशों को मुठभेड़ के दरम्यान गिरफ्तार किया है। पुलिस के दावे के अनुसार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फोर्स पर फायरिंग शुरू कर दी , पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से बुरी तरह जख्मी हो गये। आरोपियों के कब्जे से तमंचा कारतूस व मोटर साइकिल बरामद हुआ है। 

एसपी डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देश पर  थाना खुटहन, सरपतहां व शाहगंज की पुलिस टीम द्वारा दो पशु तस्करों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। बीती  रात्रि में लगभग 1.05 बजे थाना सरपतहा की तरफ से एक मोटरसाइकिल एचएफ डिलक्स काफी तेजी से जा रही थी जिसे रोका गया तो मोटर साइकिल सवार पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने लगे। जिसकी सूचना कन्ट्रोल रुम को दी गई। इस सूचना पर थानाध्यक्ष खुटहन, शाहगंज व सरपतहा की पुलिस टीम द्वारा बाइक सवार को रोकने का प्रयास करने लगी। बाइक सवारों द्वारा पुलिस टीम की गाड़ी को हिट करते हुए गाड़ी आगे भगाने लगे और गिर गये। बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। ग्राम सेवईनाला पुलिया के पास के पास आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा की गयी फायरिंग से इरफान उर्फ किन्नी व आजाद घायल हुए, इनके पास दो देशी तमन्चा .315 बोर,  मय दो खोखा कारतूस व दो मिस करातूस 315 बोर तथा एक मोटर साईकिल एचएफ डिलक्स बरामद हुई। घायल बदमाशों को जीवनरक्षार्थ तत्काल पुलिस अभिरक्षा में ईलाज हेतु अस्पताल भेजा। नियमानुसार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

Related

डाक्टर 1545227359698441358

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item