भारत में रहने वाले सभी सनातनी हिन्दू हैं: तरून शुक्ल

 ऊंच—नीच का भेदभाव मिटाकर एक—दूसरे के पूरक बने हिन्दू: अजय पाण्डेय

जलालपुर, जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल की संयुक्त बैठक चन्द्रबली जूनियर हाईस्कूल कोठवा ओईना में हुई जिसके मुख्य वक्ता तरून शुक्ल प्रान्तीय महामंत्री काशी प्रान्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज संगठन सनातनियों के लिये एक नई ताकत एवं ऊर्जा का श्रोत है। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद आज समूचे देश के सभी प्रान्तों में अपने संगठन का वर्चस्व स्थापित कर रहा है। डॉ प्रवीण तोगड़िया वरिष्ठ ख्यातिलब्ध चिकित्सक, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक के साथ हिन्दुओं की आवाज बनकर उनके लिये मील के पत्थर साबित हो रहे हैं।
श्री शुक्ल ने कहा कि भारत में रहने वाले सभी सनातनी हिन्दू हैं। जो गाय, गंगा, गीता, नीम, तुलसी, पीपल को देव रूप में मानता एवं पूजता है, वह हिन्दू है। उनके लिये हम सभी सनातनी एकजुट होकर समिति का निर्माण कर कार्य करें तभी हिन्दुस्थान में सुरक्षित हिन्दू, समृद्ध हिन्दू, सम्पन्न हिन्दू होगा। प्रयागराज की धरती पर होने वाले विराट हिन्दू महासम्मेलन कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हो रहे उक्त कार्यक्रम में सभी लोग भाग लें और अपना अपना सहयोग प्रदान करें एवं करायें।
इसी क्रम में डॉ वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रान्त अध्यक्ष राष्ट्रीय छात्र परिषद ने बताया कि आने वाले सभी कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। उस पर ध्यान देते हुए अपने क्षेत्रों में अहिप के सभी आयाम की समितियों को पूर्ण करने के लिये संकल्पित हो।
इसी क्रम में अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने कहा कि अगड़ा—पिछड़ा, ऊंच—नीच का भेदभाव मिटाकर एक—दूसरे के पूरक बने जिससे और संगठन को मजबूत करें जिससे हम और हमारा सनातन स्वयं में मजबूत होगा। बैठक का संचालन पवन राय जिला महामंत्री एवं चन्द्र प्रकाश तिवारी विभाग महामंत्री ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कृष्ण दत्त दुबे विभाग कार्याध्यक्ष, रोहित कुमार, विकास मौर्य, विष्णु कुमार, दीनानाथ शुक्ल, प्रदीप दुबे, पंकज कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 3527214082453223487

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item