एनपीएस—यूपीएस के विरोध में काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे स्वास्थ कर्मी
https://www.shirazehind.com/2024/09/blog-post_6.html
खेतासराय, जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी में एनपीएस, यूपीएस के विरोध में स्वास्थ्य कर्मी काली पट्टी बांधकर दो दिन से कार्य करते नजर आ रहे हैं। उक्त केंद्र पर एनपीएस व यूपीएस के विरोध मे काली पट्टी बांधकर सभी शांतिपूर्वक अपने कार्य कर रहे हैं। इनका यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेगा। इस बाबत एक कर्मचारी ने बताया कि हम लोगों को न एनपीएस और न ही यूपीएस चाहिए। हमें सिर्फ ओपीएस चाहिए। हम लोग अटेवा उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष डॉ उपेंद्र सिँह के आह्वान पर 2 से 6 सितंबर तक काली पट्टी बांधकर शांति पूर्ण ढंग से कार्य कर रहे हैं। मांग पूरी न होने की दशा में शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार अगली कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।