बृध्द दम्पत्ति के मकान को दबंगों ने किया कब्जा !

जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मखदूमशाह अढ़न मोहल्ले में दबंगो ने गम्भीर बीमारी से पीड़ित एक बृध्द दम्पत्ति के मकान को कब्जा कर लिया। उसमें रखा पांच सौ से अधिक नारियल भी उठा ले गये। यह बृध्द दम्पत्ति न्याय पाने के लिए डीएम, एसपी से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगायी है। लेकिन अभी तक उसे न्याय नही मिल पाया है। आज पुलिस मौके पर गयी जरूर लेकिन खानापूर्ति करके वापस लौट गयी। 

नगर कोतवाली थाना क्षेत्र ताड़तला मोहल्ले के निवासी बृध्द महिला मन्नो देवी पत्नी राजाराम विन्द ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगायी है। मन्नो देवी की दर्दभरी दास्ता है कि उसने 15 दिसम्बर 2010 को मखदूमशाह मोहल्ले के निवासी पुनवासी पुत्र नान्हू से एक मकान खरीदी थी, सरकारी दस्तावेजो में अपना दर्ज कराकर उसमें काबिज है। 

16 जुलाई 2024 को पुरानी बाजार मोहल्ले के निवासी फरीदुल पुत्र अब्दुल हक रामसागर उर्फ लाला ने कुटरचित दस्तावेज के सहारे में मेरे मकान की चौहदी देकर दूसरे व्यक्ति से बनामा करवाया लिया।  उसके बाद 25 अगस्त को फरीदुल और रामसागर मेरे मकान पर आकर कब्जा करने का प्रयास किया तो हम लोगों के विरोध के बाद वे लोग चले गये। मैने इसकी शिकातय नगर कोतवाली, एसपी और डीएम से की। इसके बाद भी दबंगो ने 14 सितम्बर 2024 की रात मेरे मकान का ताला तोड़कर उसमें रखा करीब पांच सौ नारियल उठे ले गये तथा मकान पर कब्जा करके अपना ताला बंद कर दिया। सूबह जानकारी होने पर मैने 112 नम्बर डायल करके पुलिस को सूचना दिया। पुलिस मौके पर आयी जांच पड़ताल करके वापस लौट गयी। 

पीड़ित मन्नो देवी ने बतायी कि वह हार्ट की बीमारी से पीड़ित है जबकि उसके पति राजाराम को ब्रेन हैम्रेज है। मेरी एक ही बेटी है जो अपने पति के घर पर रहती है। उसने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री से गुहार लगायी है कि जल्द से जल्द मुझे न्याय दिलाये।   


Related

जौनपुर 2015862596555288085

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item