प्रत्येक जन के प्रति समरस भाव होना चाहिये तभी देश एवं समाज का भला होगा: मुरली पाल
https://www.shirazehind.com/2024/09/blog-post_577.html
जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में सामाजिक समरसता मंच का आयोजन नगर के शास्त्री नगर मोहल्ले में स्थित एक मैरिज हॉल में हुआ जहां कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये संघ के प्रान्त कार्यवाह मुरली पाल ने कहा कि समाज में फैले हुये भेदभाव ,ऊंच—नीच, अगड़ा—पिछड़ा भाव को समाप्त करना ही हमारा उद्देश्य है। समाज के सभी व्यक्तियों के प्रति हमारा समरस भाव होना चाहिये तभी देश और समाज का भला होगा। जब—जब हम बंटे, देश बंटा है। आज राजनीतिक पार्टियां हमें अलग—थलग करने के लिये षड्यंत्र कर रही हैं। हम सावधान एवं जागरूक रहें, समाज एक रहे एवं नेक रहें, यह हमारा उत्तरदायित्व है। इसी क्रम में शिव प्रकाश मौर्य ने कहा कि प्रकृति ने हम सभी को बनाया है। समाज के सभी लोग अपने ही बंधु हैं। अपना व्यवहार उनके प्रति अच्छा होना चाहिये और उनको भी समाज के कार्यों में कदम आगे बढ़ाना चाहिये। मंच द्वारा सफाईकर्मियों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, मिष्ठान देते हुये माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों का परिचय अतुल जायसवाल ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ। इस अवसर पर मानिक चन्द सेठ, डा. सदीप पाडेय अध्यक्ष भारत विकास परिषद शौर्य, पंकज सिह, अवधेश गिरि, राकेश विश्वकर्मा, अजय गुप्ता, सतोष श्रीवास्तव, संदीप, जायसवाल, सोमेश अग्रहरि, नीरज श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, राधेरमण जायसवाल, आलोक गुप्ता, कृष्ण कुमार जायसवाल, भृगुनाथ पाठक, अजय पाठक, अविनाश गुप्ता, राजीव सिंह, रतन सेठ, अरूण अग्रहरि, डा अंजना सिंह, रोहणी पाण्डेय, राजेश जायसवाल सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।