छोटे लाल अध्यक्ष एवं आशुतोष मंत्री चुने गये
https://www.shirazehind.com/2024/09/blog-post_533.html
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के सभागार में समाज कल्याण शौरभ शेखर यादव के पर्यवेक्षण और चुनाव आधकारी सुनील कुमार, सर्वेश मौर्या, राम समुझ यादव की उपस्थिति में ब्लाकस्तरीय चुनाव सम्पन्न हो गया। इस दौरान हुई घोषणा के अनुसार अध्यक्ष पद उम्मीदवार छोटे लाल 98 मत से विजयी हुये। वहीं प्रतिद्वन्दी कौशल यादव को 81 मत मिला। मन्त्री पद के आशुतोष कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुये। कोषाध्यक्ष पद पर वीरेन्द्र मौर्य 91 मत प्राप्त हुये तथा उनके प्रतिद्वन्दी अशोक कुमार को 87 मत प्राप्त मिला। इसी तरह संगठन मन्त्री पद के उम्मीदवार नवीन कुमार 96 मत से विजयी तो उनके प्रतिद्वन्दी प्रदीप गुप्ता को 82 मत प्राप्त हुये। संगठन मंत्री नवीन कुमार 96 मत से विजयी हुये तो उनके प्रतिद्वन्दी प्रदीप गुप्ता को 82 मत मिले। इसी क्रम में दिनेश कुमार सम्प्रेक्षक पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुये। इस अवसर पर आलोक सिंह, पंकज कुमार, शम्श तबरेज खान, मोहन लाल गौतम, बलवन्त सिंह, सुनील प्रजापति, बिन्दू, सुनील सिंह, अरविन्द यादव, मदन यादव, चन्देश सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।