सेवा पखवाड़ा में राष्ट्र सन्त अवैद्यनाथ जी की मनायी गयी पुण्यतिथि

जौनपुर। राष्ट्रसंत महंत अवैद्यनाथ जी के पुण्यतिथि पखवाड़ा अंतर्गत गुरूवार को विश्व हिंदू महासंघ की तरफ से नगर के प्रसाद तिराहे पर स्थित मां शीतला पैलेस के हाल में  कार्यक्रम हुआ। अध्यक्षता दिनेश मधुकर जिलाध्यक्ष ने किया जहां मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि मंडल प्रभारी तपेश्वर चौधरी और जयशंकर केसरी प्रदेश उपाध्यक्ष ने राष्ट्र संत जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करते हुये माल्यार्पण करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए विश्व हिन्दू महासंघ के जिला प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि आज के परिप्रेक्ष्य में समक्ष समस्त हिंदू एकजुट होकर अपने भविष्य को सुरक्षित करने का संकल्प लें। महंत अवैद्यनाथ जी का जीवन परिचय हमें यह बताता है कि आज के परिप्रेक्ष्य में हिन्दू समाज को विधर्मियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। इस स्थिति में हम सबका कर्तव्य होता है कि अपने सनातन संस्कृति एवम हिंदू विचारधारा को संरक्षित करने के लिए बलिदान करने की आवश्यकता है। हिन्दू समाज ने हमेश सभी धर्मों का सम्मान किया लेकिन विधर्मियों ने हिंदू समाज को हमेशा नीचा दिखाने का कार्य किया। ऐसे में इस पुण्यतिथि पर संकल्प लेते हैं कि अपने सनातन धर्म की रक्षा के लिए हरसम्भव सुरक्षित रखने का पूरा प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर अमरदेव श्रीमाली नगर अध्यक्ष, राहुल सिंह जिला उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष शिवेश सैनी, अमित शास्त्री जिला महामंत्री, अम्बरीश उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष, संजय माली सदस्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 3032886181259723390

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item