शराब की दुकान हटवाने को लेकर महिलाएं हुईं लामबन्द
पुलिस किसी तरह महिलाओं को शान्त कराकर भेजा घर
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के हिसामपुर गांव के समीप सड़क के किनारे में खुले देशी शराब के ठेके को लेकर गुरुवार को लगभग 3 दर्जन महिलाएं लामबंद होकर शराब ठेके को हटवाने को लेकर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस महिलाओं को किसी तरह शांत करा कर घर वापस भेजा। महिलाओं का आरोप है कि गांव के समीप व रास्ते पर पड़ने वाले देशी शराब के ठेके के कारण आए दिन रास्ते से गुजरने वाली महिलाओं को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। ठेके के आस—पास शराबियों की भीड़ लगी रहती है। गांव के समीप ठेके के खुलने से युवा भी नशे के जद में आ रहे हैं जिससे आजिज होकर हम सभी महिलाएं लामबंद होकर शराब की दुकान पर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताते हुए यहां से शराब की दुकान को हटवाने के लिए आए हुए हैं। घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को हुई तो तत्काल मौके पर पहुंच किसी तरह से महिलाओं को समझा—बुझकर वापस घर भेजने के बाद राहत की सांस ली।