इनोवा और कार की टक्कर में सीओ सहित अन्य बाल बाल बचे
जफराबाद।जलालपुर के सिरकोनी बाजार स्थित चौराहे पर शनिवार को वाराणसी के भेलूपुर सर्किल के सीओ की इनोवा और कार में जोरदार टक्कर हो गयी।टक्कर में दोनो वाहनों में सवार सीओ सहित अन्य लोग बाल बाल बच गए।कार सवार लोगों में दो को मामूली चोट आई।घटना की सूचना पर सीओ सिटी देवेश सिंह तत्काल मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कार सवार लोगों को उपचार के लिए भिजवाया।तथा मौके पर थानाध्यक्ष जलालपुर मनोज सिंह से वाहनों को राजमार्ग से हटवाकर थाने भिजवाया।
इनोवा कार से सीओ भेलूपुर धनंजय मिश्र अपने गनर तथा चालक के साथ दिल्ली से वाराणसी लौट रहे थे।जैसे ही उनकी इनोवा बाजार के चौराहे पर पहुंची थी उसी समय दूसरे पटरी से आ रही कार अचानक वहां स्थित कट से दाहिने मुड़ गयी।इनोवा कार से अचानक सामने आयी कार से टक्कर हो गयी।दोनो वाहनों में सवार लोगों को लोगो ने तत्काल बाहर निकलवाया।इनोवा कार में वाराणसी कमिश्नरेट के भेलूपुर सर्किल के सीओ धनंजय मिश्रा बैठे थे।वे बाल बाल तथा अन्य लोग बाल बाल बवह गए।हालांकि उनके ड्राइवर नंद कुमार शुक्ला, व गनर अमित यादव को हल्की चोटें आई है। उन्होंने घटना की जानकारी जलालपुर पुलिस को दिया।सीओ सिटी मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।सीओ धनंजय मिश्र दूसरे वाहन से वाराणसी के लिए रवाना हो गए।दूसरी कार को पुलिस थाने ले गयी।फिलहाल उसमें सवार लोगों की जानकारी नही हो पाई।