कॉल गर्ल है तेरी पत्नी इतना सुनकर पति ने सास सहित पत्नी को उतारा मौत के घाट
हापुड़ जिले में हुए मां-बेटी हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने मृतक महिला के पति के भाई-भाभी और पिता को गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपित पति अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ जिले के धौलाना थाना क्षेत्र के गांव खिचरा में दो दिन पूर्व एक बंद मकान में मां-बेटी का शव मिला था।शव की शिनाख्त कौसर जहां उम्र 60 वर्ष और शहजादी उर्फ खूशबू उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई थी. घटना की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई थी.
एसपी हापुड़ ज्ञानेंजय सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया कि दोनों मां-बेटी की हत्या उसके पति समीर ने अपने भाई फुरकान, भाभी गुलफसा व पिता राशिद निवासीगण मसूरी, गाजियाबाद के साथ मिलकर की है।. एसपी ने बताया कि समीर को आये दिन पत्नी के चाल-चलन ठीक न होने की शिकायतें मिलती रहती थीं. इसी से वह काफी गुस्से में रहता था. 25 सितंबर को समीर अपनी पत्नी शहजादी उर्फ खुशबू के यहां अपने पिता, भाई व भाभी के साथ आया था. यहां उसने शहजादी उर्फ खुशबू की गला दबाकर हत्या कर दी और जब इसका विरोध उसकी सास कौसर जहां ने किया, तो उसे भी गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद समीर अपनी बाइक मायके में ही छोड़कर खुशबू के भाई की बाइक को लेकर मौके से फरार हो गया. मां-बेटी के हत्यारों का पता चलने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस और एसओजी टीम ने निधावली नहर पटरी देहरा की ओर से समीर के भाई फुरकान, भाभी गुलफसा व पिता राशिद को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस को आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हुई है. हालांकि पुलिस की पकड़ से अभी समीर फरार चल रहा है. एसपी हापुड़ ने बताया कि आरोपी पति की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं. जल्द ही आरोपी समीर को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।