महिला टीचरों ने मनायी तीज महोत्सव
https://www.shirazehind.com/2024/09/blog-post_50.html
जौनपुर। रविवार को महिला शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा तीज महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न ब्लाकों की शिक्षिकाओं,इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज की महिला शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया और महिलाओं के सबसे बड़े पर्व तीज को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
सर्वप्रथम भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके भक्ति गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें कजरी प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता, नृत्य, अभिनय, स्वरचित कविताएं, पढ़ें बेटियां बढ़ें बेटियां,शिक्षा,आज का समाज, हमारी सभ्यता व संस्कृति पर शिक्षकों ने अपने-अपने विचारों को प्रस्तुत किया। तीज महोत्सव की तीज क्वीन रही शालिनी गुप्ता । प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने वाली शिक्षिकाओं को उपहार देकर उनका सम्मान किया गया ।भोजन के पश्चात महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी यादव ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।