पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर पत्रकार ने किया सुसाइड
कानपुर । जिले के रावतपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक की जेल में बंद पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के साथ असलहों को लेकर फोटो वायरल हुई थी। इसके बाद वह पुलिस के जांच के दायरे में आया था। मौत से पहले युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। उसने खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
मैं यह कदम अपनी मर्जी से उठा रहा हूं, इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। मैं अपने परिवार से माफी मांगता हूं। जिन्हें मैं परेशानियों में छोड़कर जा रहा हूं। यह सुसाइड नोट एक पर्ची में लिखकर रावतपुर निवासी युवक महेंद्र कुमार ने फांसी लगाकर जान दे दी। मामले की जानकारी मिलते रावतपुर थाने की पुलिस, एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय समेत अन्य अधिकारी मौके पर जांच करने पहुंचे। इसके बाद शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की भांजी कोमल ने बताया कि उनके मामा महेंद्र कुमार मौजूदा समय में एक प्रिंटिंग प्रेस में नौकरी करते थे। सोमवार सुबह उठने के बाद घर के बाहर पैदल वॉक किया और फिर कमरे में आकर फांसी के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार के लोगों ने उन्हें देखा तब तक शरीर ठंडा पड़ चुका था। इसके बाद रावतपुर थाने पर सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची।
भांजी कोमल ने बताया कि जेल में बंद प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के करीब 10 साल पहले कैमरा पर्सन थे। अवनीश की अरेस्टिंग के बाद उनका असलहे लिए फोटो वायरल हुआ था। इसमें महेंद्र भी थे, इस वजह से क्राइम ब्रांच ने जांच के लिए कई बार बुलाया था। इस बात को लेकर मानसिक तनाव में थे।
सिविल लाइन स्थित बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने के आरोप में कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित को पुलिस 29 जुलाई को जेल भेज दिया था, जिसके कुछ ही दिन बाद अवनीश दीक्षित व अन्य लोगों की असलहों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, इस वायरल फ़ोटो में पत्रकार महेंद्र सिंह भी थें, जिनसे पुलिस व क्राइम ब्रांच द्वारा लगातार पूंछतांछ की जा रही थी, क्राइम ब्रांच की लगातार पूंछतांछ व प्रताड़ना के चलते महेंद्र सिंह अवसाद में चले गए और सुसाइड कर लिया, महेंद्र सिंह के पास एक मीडिया संस्थान का कार्ड भी था।