श्रीकृष्ण जी की छट्ठी पर निकली भव्य झांकी
https://www.shirazehind.com/2024/09/blog-post_49.html
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मानी कला में श्रीकृष्ण भगवान के छट्ठी पर बजरंग नगर हनुमान मंदिर से झाकी निकाली गयी। श्रीराम जानकी मन्दिर से लाग, झांकी, श्रीकृष्ण जी का रथ, डीजे ढोल, ताशा के साथ छट्ठी स्नान के लिए पुरानी बाजार, एजेन्सी चौक, अम्बेडकर चौक होकर पूरे गांव घूमते हुए गांधी चबूतरा, रामलीला मैदान, मलवल तालाब पर पूर्व वर्षों की भांति श्रीकृष्ण को स्नान कराया गया। भजन, कीर्तन, आरती के साथ मटका फोड़ने का कार्यक्रम हुआ, फिर झांकी, लाग आदि को प्रस्तुत करने वालों को श्रीराम जानकी मन्दिर पर पुरस्कार और सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर भास्कर तिवारी, राम किशुन अध्यक्ष युवा मित्र मण्डल, सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।