भारतेन्दु हरिश्चंद्र की जयंती पर संगोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन


सिंगरामऊ। स्थानीय राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में 9 सितम्बर को भारतेन्दु हरिश्चंद्र की 174वीं जयंती के अवसर हिन्दी विभाग के द्वारा "हिन्दी नवजागरण और भारतेन्दु हरिश्चंद्र" विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं भारतेन्दु हरिश्चंद्र के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।

 कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए हिन्दी विभाग के प्रभारी डॉ० रवीन्द्र कुमार सिंह ने भारतेन्दु हरिश्चंद्र के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा की भारतेन्दु हरिश्चंद्र जी का पूरा साहित्य नवजागरण और चेतना का साहित्य है। कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप में अपनी बात रखते हुए प्रोफेसर जय कुमार मिश्र ने कहा की भारतेन्दु जी ने अपनी रचनाओं में जो कुछ कहा है उसे अपने जीवन में उतारने की जरूरत है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि भारतेन्दु हरिश्चंद्र भारतीय नवजागरण के अग्रदूत थे। उन्होंने हिन्दी को समृद्ध करने के साथ ही राष्ट्रीय आंदोलन में जन जागरण हेतु जनमानस को प्रेरित करने का कार्य किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ० अजय कुमार दूबे ने किया। उक्त अवसर पर श्री रमेश कुमार यादव, डॉ० आनन्द कुमार सिंह, डॉ० पतिराम राव सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 8971539403232220529

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item