ग्रामीणों का आरोप: जेई नहीं उठाते हैं फोन, कई बार लगाया गया है फोन
https://www.shirazehind.com/2024/09/blog-post_427.html
कई दिनों से टूटकर गिरा है विद्युत पोल, जिम्मेदार बेखबर
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अकबरपुर गांव में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही सामने आई जहां विद्युत विभाग का जर्जर पोल जमीन पर गिरा पड़ा हुआ है। अवगत कराने के बाद भी विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। विदित हो कि विद्युत विभाग द्वारा लगाया गया पोल जर्जर होकर गिर जाने से विद्युत का तार खेत समेत चकमार्ग पर पड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों की माने तो गिरे हुए पोल को बदलने के लिए कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया कि आम जनमानस को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे, उसके पहले पोल को बदलकर विद्युत सुचारू रूप से चालू कराई जाय मगर ज़िम्मेदार सुधि नहीं ले रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार इस संबंध में जेई को फोन लगाया गया पर उनका फोन नहीं उठता है।