बीजेपी सांसद के अमर्यादित बयान से किसान कांग्रेस में उबाल, पीएम के क्षेत्र में सड़कों पर उतरकर किया प्रदर्शन

  

जौनपुर। भाजपा सांसद कंगना राणावत द्वारा किसान और उनके परिवार के ऊपर किये गये टिप्पणी के खिलाफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शनिवार को वाराणसी में किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिंह डब्बू के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रपति से संबोधित एक ज्ञापन सौपा।शास्त्री घाट से प्रतिरोध जुलूस जिला मुख्यालय कचहरी पहुंचा। वहां घेराव कर मांग पत्र एसीपी कैंट को सौंपा गया। ज्ञापन में उन्होंने सरकार से कंगना के बयान पर तीन सवाल उठाए हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. देवेंद्र सिंह को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

इस मौके पर राकेश सिंह ने कहा कि ने कहा कि 13 माह चले किसान आंदोलन में लाखों किसानों की मौजूदगी के बावजूद हिंसा नहीं हुई। 700 से अधिक किसान शहीद हुए, लेकिन किसानों ने संयम नहीं खोया। बिल वापस हुए। उसके बारे में भाजपा सांसद कंगना रणौत का बयान शहीद किसानों और देश के करोड़ों किसानों का अपमान है।

  जिलाध्यक्ष वाराणसी ने कहा कि हम इस बयान की कड़ी निंदा करते हैं। हम मांग करते हैं कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे आकर किसानों से माफी मांगें। किसानों का अपमान बर्दाश्त योग्य नहीं है। जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल व महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि किसानों को भाजपा नेताओं ने बहुत अपशब्द बोले हैं। भाजपा और सरकार को जवाब तो देना ही पड़ेगा और अगर ऐसा नहीं है तो यह सांसद कंगना रणौत कान पकड़कर माफी मांगें।

किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर डॉक्टर आरसी पांडेय ने कहा कि कंगना राणावत का यह बयान कंगना का नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा लिखे गए बयान को कंगना राणावत ने पढ़ा है जिसकी पूरे देश के किसान और किसान कांग्रेस निंदा करते हुए राष्ट्रपति से मांग करती है कि उनकी सदस्यता तत्काल समाप्त किया जाए और उनके ऊपर विधि संवत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाए।

पूर्वांचल के किसान कांग्रेस के जिले जिले के जिला अध्यक्षों के साथ उनकी टीम और जौनपुर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा के साथ के उपाध्यक्ष लियाकत अली पप्पू अमित सिंह इकबाल खान प्रदीप बेनबंसी बबलू युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव डॉ अभिषेक चौबे सतीश चौबे दो दयाशंकर पटेल आदि लोगों ने अपनी सहभागिता और उपस्थित दर्ज की पूरे कार्यक्रम का संचालन और संयोजन वाराणसी के किसान कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप चौबे ने किया अंत में धन्यवाद किसान कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी गौरव पांडे ने किया।




Related

डाक्टर 2708158724813574280

एक टिप्पणी भेजें

  1. शर्म न आती हो तो बंग्लादेशी हिन्दुओं पर भी कुछ बोलो

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item