फायरिंग करके व्यापारी से रंगदारी मांगने का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में घायल
उक्त बाजार निवासी कुँवरचन्द गल्ला का व्यवसाय करते है, बीते जुलाई माह में रात साढ़े दस बजे उसके दुकान पर पिकप वाहन से गल्ला उतर रहा था उक्त व्यवसाई उक्त वाहन के समीप बैठा था,तभी अपाचे बाइक सवार तीन बदमाश मुंह बांधे थे,असलहे से फायरिंग किये जब तक लोग समझते उक्त बदमाश शेरवा की तरफ भाग गए।व्यवसाई की माने तो चार फायरिंग हुई थी,पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया था ।
पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश में जुट गई थी । सीओ सदर के अनुसार थाना मडियाहूं व थाना सिकरारा की संयुक्त टीम द्वारा हत्या के प्रयास एवं रंगदारी मांगने वाले प्रकरण में प्रकाश में आये अभियुक्तों की तलाश में चेंकिग की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान बीती रात्रि में ग्राम मोकलपुर बाबागंज में अपराधी विशाल मिश्रा को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने के उपरान्त आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा फायरिंग करने से अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसको गिरफ्तार करते हुए उसके जीवनरक्षार्थ तत्काल पुलिस अभिरक्षा में ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमन्चा.315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 खोखा .315 बोर व एक स्पैलेंडर प्लस मोटर साइकिल ( बिना नम्बर प्लेट) तलाशी मे 700 रुपया बरामद किया गया। दूसरा बदमाश नमन सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी ग्राम पहसना थाना सिकरारा जनपद जौनपुर अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है। थाना सिकरारा अन्तर्गत फायरिंग कर रंगदारी मांगने के मामले में पंजीकृत अभियोग का मुख्य अभियुक्त विशाल मिश्रा था, जिसे आज सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस मुठभेड़ के दौरान थाना मड़ियाहूं व सिकरारा की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। नियमानुसार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*आपराधिक इतिहास*-
*अभियुक्त का निम्न आपराधिक इतिहास उपलब्ध है, अन्य अपराधों के बारे में पता लगाया जा रहा है-*
1. मु0अ0सं0 55/24 धारा 302/34/120बी भादवि थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
2. मु0अ0सं0 196/24 धारा 109 बीएनएस थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
3. मु0अ0सं0 198/24 धारा 308(5) बीएनएस थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
4.मु0अ0सं0 1191/2017 धारा 392/411 भादवि थाना केराकत जनपद जौनपुर
5. मु0अ0सं00066/2018 धारा 307 भादवि थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।
6. मु0अ0सं0 0067/2018 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
7. मु0अ0सं0 0449/2017 धारा 379 भादवि थाना जलालपुर जनपद जौनपुर
8.मु0अ0सं0 1196/2017 धारा 392/411 भादवि थाना जलालपुर जनपद जौनपुर
9. मु0अ0सं0 2016/2017 धारा 171/307/392/411/420/467/468/471 भादवि थाना जलालपुर जनपद जौनपुर
10. मु0अ0सं0 1210/2017 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
11.1341/2017 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप नि0 अधि0 थाना जलालपुर जनपद जौनपुर
12.1033/2017 धारा 392/411 भादवि थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
*मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम–*
1. थानाध्यक्ष अनिल कुमार थाना मडियाहूं जनपद जौनपुर।
2. का0 संदीप तिवारी, कां0 अखिलेश कुमार गौड, थाना मडियाहूं जनपद जौनपुर।
3.थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता थाना सिकरारा जनपद जौनपुर
4. उ0नि0 श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह,कां0 विमलेश यादव, कां0 अंकित कुमार सिंह ,कां0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।