सरदार सेना के जिला कमेटी का किया गया विस्तार
https://www.shirazehind.com/2024/09/blog-post_39.html
दर्जनों लोगों को बनाया गया संगठन का पदाधिकारी
, जौनपुर। मड़ियाहूं स्थित पटेल काम्पलेक्स में सरदार सेना के सैकड़ों क्रांतिवीरों के साथ संविधान बचाओ आरक्षण बढ़ाओ, सामाजिक न्याय चिंतन बैठक एवं संगठन विस्तार कार्यक्रम हुआ|बैठक जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल के नेतृत्व एवं सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आरएस पटेल की मौजूदगी में हुई| वर्तमान की सामाजिक राजनीतिक समीक्षा, जाति जनगणना तथा सरकारी तथा अर्ध सरकारी संविदा तथा प्राइवेटाइजेशन भी वर्गिक आबादी के अनुपात में पूर्ण भागीदारी अथवा आरक्षण तथा OPS एवं युवाओं के नेतृत्व संवर्धन आदि मुद्दों पर समीक्षा हुई| जौनपुर के सैकड़ों सरदार सैनिकों ने जल्द से जल्द संगठन को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया। संगठन विस्तार के क्रम में शेरे हिंद पटेल विधानसभा प्रभारी मड़ियाहूँ, त्रिभुवन सिंह पटेल विधानसभा अध्यक्ष, डॉ पवन पटेल जिला उपाध्यक्ष, रमाशंकर पटेल जिला महासचिव, डॉ साहब लाल पटेल संगठन महासचिव, राजवंश पटेल विधानसभा कार्यकारी सदस्य, गुलाब चंद पटेल ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर, राजमणि पटेल ब्लॉक अध्यक्ष रामपुर, अजय पटेल विधान सभा उपाध्यक्ष सहित दर्जनों मनोनयन हुआ|इस दौरान सुरेश पटेल,सुरेन्द्र पटेल, विजय पटेल, पप्पू पटेल, वृजेन्द्र पटेल, परमेश पटेल, राकेश पटेल, सन्तोष पटेल, राम आसरे पटेल, सुरेश वर्मा, आरसी पटेल, सुधीर सिंह, पीयूष सिंह पटेल, जंग बहादुर पटेल, पिन्टू पटेल, सतीश पटेल, राजू पटेल, आलोक पटेल, बाल किशुन पटेल, रोबिन पटेल, दीपक पटेल, डा. वकील, संकल्प पटेल, प्रकाश पटेल, छोटे लाल, संदीप पटेल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।