अखिलेश यादव ने मंगेश यादव के परिवार को दी आर्थिक मदद

जौनपुर। 5 सितंबर को बदलापुर के ग्राम अगरौरा थाना बक्सा निवासी मंगेश यादव की फर्जी मुठभेड़ में हत्या कर दी गई थी, जिसका संज्ञान खुद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिया और पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं से विस्तृत जानकारी लेकर विधान परिषद में नेता विरोधी दल लालबिहारी यादव को मंगेश यादव के घर भेजा और शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों से पूरी जानकारी ली।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मंगेश के परिवार से मिलाकर जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने पूरी घटना की जानकारी दी जिसपर मंगेश के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की ओर से चेक के माध्यम से 2 लाख की मदद की है।

आज नेता विरोधी दल लालबिहारी यादव के नेतृत्व में मंगेश यादव के घर जाकर सांसद बाबूसिंह कुशवाहा, विधायक लकी यादव, पूर्व मंत्री श्रीराम यादव, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व मंत्री श्रीमती संगीता यादव, डा. जितेंद्र यादव, राघवेंद्र यादव, महेंद्र यादव, पूर्व प्रमुख रमापति यादव, श्यामबहादुर पाल ज़िला महासचिव आरिफ हबीब, रामजतन यादव, गुलाब यादव रीठी, ऋषि यादव, मनोज कुमार मौर्य, संजय यादव सहित अन्य सपाजनों के साथ मंगेश यादव के पिता राकेश यादव के नाम 2 लाख का चेक सौंप कर भविष्य में भी हर संभव मदद का वादा किया।

उक्त अवसर पर पत्र प्रतिनिधियों के सवालों का जवाब देते हुए विधान परिषद में नेता विपक्ष ने कहा कि पुलिस ने खुद स्वीकार किया की हमने एनकाउंटर किया है, और मुठभेड़ में दोनो तरफ से फायरिंग होती है।

ये एनकाउंटर हुआ नही किया गया है जो हत्या है।ऐसे में हम सपा के लोग न्याय की मांग करते हैं।


Related

डाक्टर 1777664479156902144

एक टिप्पणी भेजें

  1. यादव था इस लिए दिया अन्य पिछड़ा या दलित होता तो नहीं देते सामान्य जाति का होता तो कभी न दे ते

    जवाब देंहटाएं
  2. बिल्कुल सही कहां भाई साहब

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item