वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर हुई शोकसभा
https://www.shirazehind.com/2024/09/blog-post_370.html
मड़ियाहूं, जौनपुर। वरिष्ठ पत्रकार एवं सेवानिवृत शिक्षक कृपाशंकर द्विवेदी का लखनऊ के एक चिकित्सालय में उपचार के दौरान निधन हो गया। वह 78 वर्ष की आयु पूरी कर चुके थे। सोमवार को पत्रकार संघ तहसील इकाई के अध्यक्ष राधाकृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में शोकसभा हुई जहां मौजूद पत्रकारों ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन काल में कुशल शिक्षक और पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका योगदान रहा है। अन्त में 2 मिनट का मौन रखकर पत्रकारों ने ईश्वर से प्रार्थना किया कि इस सदमे को बर्दाश्त करने की शक्ति परिजनों को दें। शोकसभा में राजेश पांडेय, नसीम अहमद, बृजेश मिश्रा, अनिल सिंह, कन्हैया लाल पांडेय, अरशद हाशमी, कमल सिंह, राहुल सिंह, शमीम अहमद, विपिन प्रकाश दुबे सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।