डेथ पॉइंट्स बन चुके लीलहा मोड़ पर नगर पंचायत ने लगवाया संकेतक बोर्ड

 गौराबादशाहपुर बाईपास मार्ग पर लीलहा मोड़ पर झाड़—झंखाड़ की भी करवायी गयी सफाई


जौनपुर। जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे स्थित गौराबादशाहपुर बाईपास मार्ग पर इन दिनों आये दिन सड़क दुर्घटनाओं में कोई न कोई घायल हो रहा है तथा कई लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। ऐसी स्थिति में गुरुवार को नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के अधिशासी अधिकारी शशिकान्त तिवारी के निर्देश पर जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे बाईपास पर लीलहा मोड़ जो डेथ पॉइंट बन चुका है, पर सड़क दुर्घटना से बचने के लिये संकेतक बोर्ड लगवा दिया गया। साथ ही 16 सफाई कर्मचारियों की टीम ने बड़े-बड़े उगे झाड़—झंखाड़ की साफ-सफाई कर दिया। इस बाबत अधिशासी अधिकारी श्री तिवारी ने बताया कि स्थानीय लोगों व व्यापार मंडल द्वारा अवगत कराया गया कि हर रोज वाहन दुर्घटना होती रही जिस पर वाहन चालकों के सुरक्षा की दृष्टि से संकेतक बोर्ड लगवा दिया गया है। इससे वाहन चालकों को राहत मिलेगी। साथ ही उक्त डेथ पॉइंट पर आने जाने वाले लोगों को टर्निंग पॉइंट पर रास्ता देखने में जो दिक्कत होती थी, उसकी वजह से 16 सफाईकर्मियों को लगाकर सफाई करवा दिया गया है। इस दौरान अधिशासी अधिकारी शशिकान्त तिवारी, लिपिक हरेन्द्र बिन्द, सफाई सुपरवाइजर विपिन सोनकर, रविन्द्र यादव, विशाल द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

Related

JAUNPUR 3795400143232243842

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item