एलआईसी के स्थापना दिवस पर किया पौधरोपण

 

जौनपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम के 68वें स्थापना दिवस पर जौनपुर शाखा प्रथम के शाखा प्रबंधक हेमंत श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्राइमरी स्कूल इस्मैइला विकास क्षेत्र सिरकोनी में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कई पौधे लगाए गए। शाखा प्रबंधक ने अपने उद्बोधन में कहा कि एलआईसी केवल एक बीमा कंपनी ही नहीं बल्कि समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभाने के लिए भी प्रतिबद्ध है। पौधरोपण  के माध्यम से हम न केवल पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित कर सकते हैं। 

इस अवसर पर शाखा जौनपुर प्रथम के सहायक शाखा प्रबंधक राजीव प्रजापति, मुख्य जीवन बीमा सलाहकार तेजप्रताप सिंह, विकास सिंह, अभिकर्ता गिरीशचंद्र सिंह,अभिषेक पाल, राज बहादुर सिंह, ग्राम प्रधान के साथ स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण का संकल्प लिया। अंत में ग्राम प्रधान ने एलआईसी के शाखा प्रबंधक और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।

Related

डाक्टर 5569025720903514034

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item