दो किन्नरों का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज

 जौनपुर। बरसठी क्षेत्र में किन्नरों से मारपीट के मामले में गुरुवार को एसीजेएम चतुर्थ कोर्ट में बबली किन्नर व डाली किन्नर का बयान दर्ज हुआ। बयान के वक्त कोर्ट के बाहर अधिवक्ताओं की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी।

बता दें की बबली किन्नर निवासी कारियांव, मीरगंज ने एफआईआर दर्ज कराया था कि 12 सितंबर 2024 को 10:00 बजे दिन अपने सहयोगियों के साथ गाने बजाने जा रही थी। जब दुलही की बारी थाना बरसठी के पास पहुंची तभी आशा किन्नर, करिश्मा आदि दो बोलोरो गाड़ी से आकर, रोक कर लाठी डंडा व चाकू से मार कर प्राण घातक चोटें पहुंचाए, गहने छीन लिए।जान से मारने की धमकी दी। उधर आशा किन्नर ने एफआईआर दर्ज कराया था कि वह ग्राम सभा कारियांव, मीरगंज की प्रधान है।उसने नैना किन्नर, नगीना आदि को बधाई के लिए चतुर्भुजपुर हरिजन बस्ती 12 सितंबर 2024 को भेजा था। 10:30 बजे अचानक रास्ते में बबली किन्नर 10- 15 आदमियों के साथ हॉकी डंडे से मारने लगी जिससे नगीना, नैना, दुर्गा को चोटें आईं।आरोपी सबका कान, नाक का सामान और ढोलक उठा ले गए।

Related

डाक्टर 248253675696375327

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item