जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने माँ बेटे को लाठी—डण्डे से पीटा
https://www.shirazehind.com/2024/09/blog-post_335.html
पुलिस ने घायल की तहरीर पर 4 हमलावरों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के अमरा गांव में पुरानी जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर दबंगों ने एक महिला के दरवाजे पर चढ़कर महिला को और उसके पुत्र को लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसमें महिला के पुत्र का सर फट गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के अमरा गांव में सीमा देवी पत्नी सतवीर गौतम एवं उसके पड़ोसी मिठाई लाल में विगत कई सालों से जमीनी विवाद की रंजिश चल रही है। आरोप है कि इसी जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार की देर शाम को मिठाई लाल अपने घर के 3 और सदस्यों को साथ में लेकर सीमा देवी के दरवाजे पर चढ़ गया और आक्रामक होकर सीमा देवी (40) एवं उसके पुत्र करण (17) को लाठी—डण्डे से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना में करण का सर फट गया तथा उसे गंभीर चोट आई। पड़ोसियों की मदद से दोनो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। घटना में घायल सीमा देवी थाने पर पहुंचकर तहरीर दी जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मिठाई गौतम, ज्वाला प्रसाद, पांचू कुमार एवं अक्षय निवासी अमरा के विरुद्ध उचित धाराओं में दर्ज कर लिया। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि इस घटना में घायल महिला सीमा देवी द्वारा दी गई तहरीर के विरुद्ध 4 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।