अनामिका सिंह बनी सिरकोनी ब्लॉक की सफाईकर्मी संघ की अध्यक्ष

 

जफराबाद।सिरकोनी ब्लॉक सफाईकर्मी संघ के चुनाव काफी गहमागहमी के बीच शुक्रवार की देर शाम को सम्पन्न हुआ।चुनाव में अनामिका सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया।

शुक्रवार की सुबह से ही ब्लॉक के लगभग सभी सफाईकर्मी दस बजते बजते ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंच गए।चुनाव में पांच पदों के लिए कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे।मतदान के लिये बतौर चुनाव अधिकारी पंकज यादव,अनिल यादव,समरनाथ यादव तथा सुनील राव मौजूद थे।चुनाव एडीओ पंचायत उमेश द्विवेदी के देखरेख में सम्पन्न हुआ।मतदान सुबह 10 बजे से शुरू होकर देर शाम तक चला।मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने वाली अनामिका सिंह ने 139 मत पाकर प्रमोद अग्रहरि को 51मतों से हराया।वही अध्यक्ष पद के तीसरे उम्मीदवार सन्तोष कुमार मात्र एक मत ही पाए।मंत्री पद पर कुलभाष्कर ने 133 मत पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी महादेव को 38 मतों से हराया।कोषाध्यक्ष पद पर लक्ष्मीशंकर यादव ने 90 मत पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी को 11 मत से पराजित किया।तीसरे उम्मीदवार को प्रमोद कुमार निषाद को 58 मत मिले।संघटन मंत्री पद पर मनोज निषाद ने 140 मत पाया और उन्होंने शीतल पटेल को 53 मतों से हराया।संप्रेक्षक पद पर कुलदीप सिंह ने 127 मत हासिल किया।जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सुनील कुमार सिंह को 101 मत ही मिल पाए।मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों का साथियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनामिका सिंह ने कहा कि सभी  सफाईकर्मियों की समस्याओं पर मिलजुल कर लड़ाई लड़ी जाएगी।सफाई कर्मियों के मान सम्मान में मैं सदैव आगे रहूंगी।

चुनाव के दौरान राहुल पाल,रत्नाकर मौर्य,चंदा देवी,मीरा देवी,प्रियंका सिंह,मोनिस रजा आदि मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 3118621650611106425

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item