सड़क पर खतरनाक ढंग से लटक रहा सूखा पेड़, कभी भी हो सकता है हादसा!
https://www.shirazehind.com/2024/09/blog-post_285.html
बदलापुर, जौनपुर। जिले के लेदुका-बटाऊवीर मार्ग पर प्राण पट्टी गांव के पास सड़क पर खतरनाक ढंग से लटक रहा यह सूखा पेड़ कब किसका प्राण ले ले, कुछ कहा नहीं जा सकता। यह विशाल पेड़ पूरी तरह सूख चुका है जो कभी भी गिरकर किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। बता दें कि इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में वाहन और लोग गुजरते हैं जिससे हादसे की आशंका और बढ़ जाती है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस पेड़ को हटाने के लिये वन विभाग और स्थानीय प्रशासन से कई बार अपील की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हरे पेड़ तो रोज कटते जा रहे हैं लेकिन इस सूखे और जानलेवा पेड़ को न जाने क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है? अगर तत्काल इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से अपील किया कि इस खतरनाक स्थिति का जल्द से जल्द समाधान करें, ताकि जन-धन की हानि से बचा जा सके।