ग्रामीणों ने दौड़ाया , तो ओवरब्रिज पर चढ़ गया संदिग्ध युवक , घंटो से पुलिस को छका रहा
https://www.shirazehind.com/2024/09/blog-post_283.html
जौनपुर । बच्चा चोर समझकर एक युवक को ग्रामीणों ने दौड़ाया तो वाराणसी लखनऊ हावे पर नेवादा गांव के पास बने ओवरब्रिज पर चढ़ गया हैं , पुलिस और फायरब्रिगेड की मौके पर पहुंचकर उसे उतारने का प्रयास करती रही । करीब आठ घंटे के प्रयास के वह ओवरब्रिज से छलांग लगा दिया, पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार आज भोर में करीब तीन बजे दो लोग संदिग्ध रूप से घूमते दिखाई पड़े ग्रामीण दोनों को बच्चा चोर समझकर दौड़ा लिए , जिसमे एक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया दूसरा सड़क को पार करने के लिए बने ओवरब्रिज पर चढ़ गया, वह सात घंटे से ऊपर बैठा रहा , पुलिस , फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर उसे उतारने का प्रयास कर रही लेकिन वह उतरने को तैयार नही हुआ। बाद में उसने ओवरब्रिज से छलांग लगा दी , पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई जहां पर उसकी मौत हो गई ।
उसकी मौत होना सुनिश्चित थी। मौत न होती तो वह भी पकड लिया जाता जैसे एक जिंदा है वोह भी जिंदा रहत।सब कुदरत का लिखा लिखाया है ताकि लोग कुदरत पे ईमान रखे।मृतक आत्मा को शांति मिले।
जवाब देंहटाएं