दर्जनों बच्चे बने राधा कृष्ण, मथुरा बृन्दावन बना जौनपुर

 संस्कार भारती जौनपुर ने किया 35वां बाल गोकुलम कार्यक्रम

श्री राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में तमाम बच्चों ने लिया हिस्सा
लल्ला वर्ग में प्रथम राघव, द्वितीय वंशिका, तृतीय अरिकेत, श्री राधा वर्ग में प्रथम वानी, द्वितीय दिव्यांशी, तृतीय भाव्या, श्री कृष्ण वर्ग में प्रथम आदित्री, द्वितीय मनन, तृतीय कृष्णा आये

 

जौनपुर। संस्कार भारती जौनपुर ने 35वां बाल गोकुलम कार्यक्रम (श्री राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता) का भव्य आयोजन हुआ। नगर के एक उपवन में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ स्मिता श्रीवास्तव, संरक्षक रविंद्र नाथ, प्रांतीय महामंत्री सुजीत जी, संस्थाध्यक्ष डॉ ज्योति दास, जिला मंत्री अमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजकमल जी एवं संस्थापक सदस्य संजय अग्रहरी ने भगवान नटराज, श्री राधाकृष्ण व मां सरस्वती की अर्चना एवं दीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम का प्रारम्भ किया। इसके बाद सभी सदस्यों ने ध्येय गीत का गान किया जिसके बाद डॉ ज्योति दास ने अथितियों का स्वागत किया। स्वर्णिमा अग्रहरि ने स्वागत गीत सुस्वागतम पर नृत्य प्रस्तुत किया तो संस्तुति श्रीवास्तव ने श्रीकृष्ण पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन किया। कार्यक्रम 3 वर्गों मे आयोजित था— लल्ला वर्ग, श्रीकृष्ण वर्ग, श्रीराधा वर्ग। कार्यक्रम में कुल 101 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
लल्ला वर्ग में प्रथम राघव सेठ, द्वितीय वंशिका आर्य, तृतीय स्थान अरिकेत श्रीवास्तव, श्री राधा वर्ग में प्रथम वानी आर्य, द्वितीय दिव्यांशी सिंह, तृतीय स्थान भाव्या गुप्ता तथा श्री कृष्ण वर्ग में प्रथम आदित्री वर्मा, द्वितीय मनन सेठ, तृतीय स्थान कृष्णा तिवारी ने प्राप्त किया। सभी बच्चों को मंच पर बैठाकर सामूहिक आरती उतारी गयी।
कार्यक्रम में श्याम मोहन अग्रवाल, प्रदीप सिंह अध्यक्ष सहकार भारती, अनिल गुप्ता, मंगलदेव जी, मनीष गुप्ता, दिलीप जायसवाल, संस्था के पूर्व अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, डॉ नरेंद्र पाठक, मनीष अस्थाना सह कोषाध्यक्ष, आलोक रंजन सिन्हा, राजेश किशोर, अरुण केशरी, बालकृष्ण, आशीष श्रीवास्तव, मयंक नारायण, आशीष गुप्ता, सुप्रतीक, राज केशरी, मनीष सेठ, अजय जायसवाल, अभिताश, अतुल सिंह उपस्थित रहे। मंच सज्जा में ज्योति ऋषि श्रीवास्तव, सोनम अग्रहरी, अनीता गौड, ज्योति, साक्षी, ज्योति पाठक रहीं। निर्णायक मंडल में रविकांत जायसवाल, सुषमा गुप्ता एवं मंजू देवी रहीं। कार्यक्रम का संचालन ऋषि श्रीवास्तव एवं विष्णु गौड़ ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में संयोजक आकाश सेठ एवं जय सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। समापन वन्दे मातरम गान से हुआ।

Related

डाक्टर 7041551639753711136

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item