हिन्दू समाज के एकजुट होने की जरूरत

 विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस मना

60वां वर्ष पूर्ण होने पर हुआ भव्य आयोजन

शाहगंज, जौनपुर। विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस समारोह स्थानीय नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित एक होटल में हुआ। मुख्य अतिथि काशी प्रान्त के गोरक्षा प्रमुख महेंद्र शुक्ला रहे। विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता ने हिन्दू समाज के एकजुट होने की जरूरत पर जोर दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित सनातनियों को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज को एकजुट होना पड़ेगा, अन्यथा जिस तरह अखंड भारत के भू-भाग को कई टुकड़ों में बांटा गया, उसे दोहराया जाएगा। भारत में गोवध, लव जिहाद रोकने के लिए कठोर कानून बनाना चाहिए और कॉमन सिविल कोड को लागू करना चाहिए जिससे भारत की अखंडता बनी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम नारायण जायसवाल ने किया। मंच पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक दिलीप अग्रहरि, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष विमल सिंह, जिला विभाग संगठन मंत्री सतेंद्र, नगर अध्यक्ष अजय बाबू आसीन रहे। कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सुशील सेठ बागी ने किया। इस अवसर पर जय नारायण, श्रीराम अग्रहरि, सुनील, आशीष, अवधेश, साधु तिवारी, हनुमान, प्रदीप, प्रशांत, रामजी चौरसिया, सियाराम, पवन, रामपलट समेत आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 7360095322841936400

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item