रेप का आरोपी कांग्रेसी नेता भेजा गया जेल

 


जौनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने रेप करने के आरोप में कांग्रेस एक नेता को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। रेप पीड़िता के अनुसार यह नेता उसे मोहब्बत की जाल में फंसाकर बीते कई वर्षों से अपने हबस का शिकार बना रहा था। यह ख़बर राजनीति के गलियारों से लेकर आमजन में चर्चा का विषय बना हुआ है। आरोपी की प्रियंका गांधी के साथ खिंची गई एक फ़ोटो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। 

नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के निवासी एक युवती कांग्रेस नेता मुफ्ती मेहदी पर प्रेम जाल में फंसाकर कई वर्षों से बलात्कार करने समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर  धारा 64/115(2)/351(3) बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट तहत मुकदमा दर्ज करके कांग्रेस नेता को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया । पीड़िता के अनुसार वह कांग्रेस नेता के घर पर झाड़ू पोछा लगाने का काम बीते कई वर्षों से करती थी , इसी बीच नेता ने पहले पैसा दिया उसके बाद चप्पल समेत अन्य सामान दिलवाया। कुछ दिन मुझसे मोहब्बत करने का झांसा देकर अपने हबस का शिकार बनाने लगा। मेरे विरोध करने पर कमरे में बंद करके मारा पीटा तथा पिस्टल सटाकर धमकी दिया कि यदि पुलिस से शिकायत की तो जान से मार दिया जायेगा।  

एसपी सिटी ब्रजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके चलान न्यायालय भेज दिया गया है। प्रकरण की जांच किया जा रहा है। 

Related

डाक्टर 4835300771012738597

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item