विकास की गंगा ऐसी बही कि आये दिन सड़को पर धस रही है ट्रक

जौनपुर। नगर में विकास की गंगा इस कदर बहायी जा रही है पूरी ट्रक बीच सड़क पर धस जा रही है। यह नजारा वीआईपी रोड से लेकर हर सड़क पर आये दिन दिखाई पड़ रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार की शाम जिलाधिकारी आवास के पास आम्बेडकर तिराहे पर दिखाई पड़ा। बालू से लदी ट्रक सड़क में धस गयी। जिसके कारण जाम की स्थिति बन गयी। 

नगर विधायक व खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव का दावा है कि मैने जितना विकास कराया उतना 70 वर्षो में किसी नेता ने नही कराया। उन्ही के प्रयास एसटीपी योजना जिले में आयी। इस योजना के तहत  नगर में बीते सात वर्षो से सीवर लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़क को गुणवक्ता के अनुरूप न बनाये जाने के कारण आये दिन किसी न किसी सड़क पर वाहन धस जा रहे है। गुरूवार की शाम को आम्बेडकर तिराहे के पास एक ट्रक बीच सड़क पर धस गयी जिसके कारण इस वीआईपी रोड़ पर जाम की स्थिति पैदा हो गयी। यह नजारा देखकर सभी लोग कार्यदायी संस्था , नेता, विधायक और मंत्री को कोशते रहे। 

इस कार्य के शुरूआती दौर से कार्य की गुणवक्ता पर सवाल उठने लगा था लेकिन कार्यदायी संस्था और मंत्री जी इसे नकारते चले आ रहे है। जिसका परिणाम है कि आये दिन यह आलम देखने को मिल रहा है। 


Related

जौनपुर 66336322682482188

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item