रेल विभाग ने कराया स्वच्छ भारत ड्राइंग कॉम्पटीशन
https://www.shirazehind.com/2024/09/blog-post_189.html
जौनपुर। "स्वच्छता ही सेवा 2024"अभियान के अंतर्गत मंडल कार्यालय के आदेशानुसार "स्वच्छ भारत ड्राइंग कॉम्पटीशन" में जौनपुर स्टेशन में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालय में कराया गया ,इस प्रतियोगिता में रेल कर्मचारी के 9 बच्चों ने हिस्सा लिया ,बच्चो ने स्वच्छता की ओर अग्रसर हेतु कला बनाया । सभी बच्चों को ड्राइंग पेपर ,पेन्सिल ,कलर , उपलब्ध कराया गया । इस प्रतियोगिता को मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अशोक कुमार कन्नौजिया ने सम्पन कराया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चो का नाम इस प्रकार है. 1.भावना सिंह D/O पवन सिंह 2.सत्यार्थ सिंह S/O अमर बहादुर सिंह 3.परी कुमारी D/O संजय कुमार 4.अथर्व S/O शिव शंकर कुमार 5.देवांश बिंद S/O हरि गोपाल बिंद 6.नितेश यादव S/O रामनरेश यादव 7.रवि बिंद S/O हरि गोपाल बिंद 8.यतार्थ सिंह S/O अमर बहादुर सिंह 9.सचिन बिंद S /O हरि गोपाल बिंद शामिल हुए।