सब्जी मंडी से लौट रहे पत्रकार के पुत्र को बदमाशों ने लाठी डंडे से पीटा

 बचाने गए पत्रकार पिता को भी मारपीट कर किया घायल 

गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर में सरेराह मंगलवार को सुबह 6 बजे हुई घटना


गौराबादशाहपुर (जौनपुर) जनपद की चुस्त कानून व्यवस्था को चैलेंज करते हुए कार सवार मनबढ बदमाशों ने पत्रकार के पुत्र को उस समय लाठी डंडे से मार पीट कर घायल कर दिया जब वह चौकिया सब्जी मंडी में सब्जी बेचकर वापस लौट रहा था। शोर सुनकर बचाने पहुंचे पत्रकार पिता को भी बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया। हालांकि ग्रामीणों को जुटता देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया। 

केशवपुर निवासी लक्ष्मी मौर्य एक अखबार के पत्रकार हैं। उनका पुत्र पवन मौर्य 20 वर्ष रोज की भांति चौकिया सब्जी मंडी में सब्जी बेचने गया था। वापस आते समय केशवपुर के पास पीछे से आए कार सवार बदमाशों ने उसकी बाइक में धक्का मार कर गिरा दिया तथा जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक तीन की संख्या में कार से उतरे बदमाशो ने लाठी डंडे से उस पर हमला बोल दिया। शोर सुनकर थोड़ी ही दूरी पर अपनी दुकान पर मौजूद उसके पिता लक्ष्मी मौर्य उसे बचाने को दौड़े तभी पीछे से एक अन्य बाइक पर आए दो बदमाशों ने उन पर भी हमला बोल दिया। हालांकि शोर सुनकर ग्रामीण भी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। खुद को घिरता देखकर बदमाश मौके से वाहन पर बैठकर फरार हो गए। सूचना पर गौराबादशाहपुर थाने के उप निरीक्षक हरिश्चंद्र फोर्स के साथ पहुंचकर देर तक जांच पड़ताल में जुटे रहे। घटना की तहरीर लक्ष्मी मौर्य द्वारा थाने पर दे दी गई है।

Related

JAUNPUR 9052837429346311768

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item