'गजानन्द आज पधारो, कीर्तन की तैयारी है' से गूंज उठा पूरा पण्डाल

शाहगंज, जौनपुर। हर वर्ष की तरह डाकखाना तिराहा पक्का पोखरा सहित नगर में विभिन्न मार्गो पर गणेश चतुर्थी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। शिवशंकर जायसवाल ने दूसरी बार गणेश चतुर्थी उत्सव मनाया। देखा गया कि गणेश जी की मूर्ति शहर से खरीदकर गांव में भी लाकर विराजमान किया गया। उन्होंने बताया कि भगवान गणेश बुद्धि और ज्ञान के देवता हैं। भगवान गणेश का जन्म मध्यान काल में हुआ था, इसलिए मध्याह्न में पूजा-अर्चना उपयुक्त माना गया है। भक्तों ने गणेश जी की मूर्ति को बहुत ही मनभाव से सजाया व उन्हें छप्पन भोग लगाया। सायं में भजन कीर्तन करने उमड़े श्रद्धालुओं ने गणेश चतुर्थी पर देवा हो देवा, गणपति देवा, गणपति बप्पा मोरया आदि भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर इच्छापूर्ति अष्टविनायक पूजा समिति जितेंद्र अग्रहरि, शैलेंद्र अग्रहरी, बलराम मोदनवाल, विकास सेठ, सत्येंद्र चौरसिया, नन्दन मोदनवाल, बॉबी बरनवाल, पुष्कल मोदनवाल मौजूद रहे।

वहीं श्री काली चौरा गणेश पूजनोत्सव समिति के पंडाल में आयोजक जन में शिवशंकर  जायसवाल रहे जिन्होंने सभी भक्तों को पंडाल में आकर गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त करने का निवेदन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवशंकर जायसवाल के साथ किशन अग्रहरी, दिनेश मोदनवाल, किशोरी जायसवाल, सचिन प्रजापति, बच्चा जायसवाल, संदीप मोदनवाल, निलेश, दीपक माली, रवि यादव, अप्पू, रवि प्रजापति आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related

डाक्टर 2696212713813432310

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item