प्रखर राष्ट्रवादी विचार धारा के पोषक थे राजा यादवेंद्र दत्त

 स्व राजा जौनपुर यादवेंद्र दत्त दूबे की 25वी पुण्य तिथि मनायी गयी।


जौनपुर । राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में आज स्व राजा जौनपुर की पचीसवी पुण्य तिथि  मनाई गयी । 
 महाविद्यालय  के नव निर्वाचित प्रबंधक सत्यराम प्रजापति प्राचार्य डॉ शंभू राम ने दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । 
सभी   शिक्षक एवम शिक्षणेतर कर्म चारियों ने राजा साहब की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । 

पुण्यतिथि पर आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महविद्यालय के  प्रबंधक सत्यराम प्रजापति ने कहा कि स्व राजा साहब बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे ।  कुशल राजनीतिज्ञ महादानी  विद्यानुरागी, जानकार प्रखर राष्ट्रवादी विचार धारा के पोषक थे । स्वतंत्र भारत के इतिहास में भी राजा साहब का महत्व पूर्ण योगदान था । आप तीन बार विधायक एक बार सांसद व विधानसभा  में  नेता विरोधी दल भी रहे । महाविद्यालय की स्थापना करके आपने शिक्षा के क्षेत्र में महत्व पूर्ण योगदान दिया है । प्रबंधक ने कहा कि राजा साहब के व्यकित्त्व व कृतित्व  का अनुसरण करते हुए महाविद्यालय को ऊंचाई पर ले जाए यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।

महाविद्यालय के प्राचार्य  डॉ शंभू राम ने कहा कि राजा साहब राजनीति के पुरोधा थे ।  राजनीति , समाज और शिक्षा के क्षेत्र में आपका अमूल्य योगदान रहा है । जिसे आज भी याद किया जाता है । आप विभिन्न विद्यायो के जानकर के साथ साथ ओजस्वी वक्ता भी थे । 

वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अवधेश द्विवेदी ने अपने संबोधन में राजा साहब के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला । 
अपने इसके पूर्व डा रजनीकांत दिवेदी डा गंगाधर शुक्ला डा मृत्युंजय मिश्र ने   सस्वर मंगल पाठ किया ।  में  भी राजा साहब के वक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला ।

इसके पूर्व डा रजनीकांत दिवेदी डा गंगाधर शुक्ला डा मृत्युंजय मिश्र ने  सस्वर मंगल पाठ किया । 
 
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम का संचालन डॉ मनोज तिवारी ने किया।

Related

डाक्टर 3266770245296194562

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item