प्रो. मनोज को मिला पीआरओ का अतिरिक्त प्रभार
https://www.shirazehind.com/2024/09/blog-post_16.html
सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने जनसंचार विभागध्यक्ष प्रो. मनोज मिश्र को जनसंपर्क अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। वर्तमान में प्रो. मिश्र विश्वविद्यालय की मीडिया समिति के समन्वयक एवं अनुप्रयुक्त सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय के अध्यक्ष हैं। कुलसचिव महेंद्र कुमार द्वारा जारी पत्र में लिखा गया कि प्रो. मनोज मिश्र अपने मूल दायित्वों के साथ जनसम्पर्क अधिकारी का भी कार्य देखेंगे।