वन नेशन वन इलेक्शन का हमारी पार्टी शुरू से ही समर्थन कर रही है :आशीष पटेल
प्रदेश में फेक एनकाउंटर के सवाल पर उन्होने कहा की देश व प्रदेश में कानून का राज स्थापित होना चाहिए और कानून के राज को स्थापपित करने के लिए जो भी आवष्यक कार्यवाई है उसे समय समय पर करना चाहिए। लेकिन इसमे एक बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि संविधान के तहत जो नियम है उन नियमों का और कानून का अनुपालन बति आवष्यक है ।
उन्होने अपने विभाग में तकनीकी शिक्षा में गुण्वत्ता पूर्वक सुधार के लिए लगातार काम कर रहें और हमने चार नए इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण करा कर चालू करा दिया गया है। जिसमे जिसमे प्रतापगढ , मिर्जापुर, बस्ती और गोंडा शामिल हैं। शिक्षा की गुण्वत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत अभिनंदन किया इस मौके पर मडियाहू की विधायक डॉ आर के पटेल , पप्पू माली, राष्ट्रीय सचिव माता बदल तिवारी, जिला अध्यक्ष लाल बहादुर राजनाथ पटेल , अनिल जायसवाल , उदय पटेल, ललई सरोज, हरिहर पटेल , सुनीता वर्मा , डॉ मनीष यादव , राय साहब मौर्य , चंद्रशेखर पटेल , मानसिंह पटेल , जयदीप यादव , डॉ नरेंद्र पटेल ज सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।
इससे पूर्व आशीष पटेल ने अपना दल के संस्थापक सदस्यों में से एक स्व जगदीश पटेल की तेरहवीं के मौके पर उनके आवास पर पुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
5000 karod 5 Saal me bachane ki Baar karne wale 16 lakh karod Udyog patiyon ka maaf kar baithe hian
जवाब देंहटाएंFree me to maff nahi huwa hoga