जौनपुर की उषा सिंह समेत 87 शिक्षकों को किया गया सम्मानित
*आर आर एडूलीडर्स यूपी अवार्ड 2024 शिक्षक सम्मान समारोह*
जौनपुर। ग्रेटर नोयडा में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में जिले की डॉ उषा सिंह समेत प्रदेश के 87 टीचर्स को सम्मानित किया गया।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी, आर आर एडूलीडर्स यूपी अवार्ड 2024 के लिए चयनित शिक्षकों का सम्मान एडूलीडर्स यूपी के संस्थापक डॉ सर्वेष्ट मिश्र एवं आर आर समूह की अनुसंगी संस्था, हेमा फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी भाई महेंद्र काबरा के सहयोग से ग्रेटर नोएडा के होटल जिंजर में 15 और 16 सितंबर 2024 को भव्यता के साथ आयोजित किया गया। इस अवार्ड के लिए उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों से 803 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 87 शिक्षकों का चयन किया गया।
चयनित शिक्षकों को 16 सितंबर 2024 को ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक भव्य समारोह में अति विशिष्ट अतिथियों अभिनेता मनोज जोशी, राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह, महेन्द्र काबरा, विजयम रवि, हरीश द्विवेदी, डॉ चीनू, डीआईओएस धर्मवीर एवम् बीएसए राहुल पवार गौतमबुद्ध नगर एवम् सर्वेष्ट मिश्र के द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में जनपद जौनपुर_से डॉ उषा सिंह, विनोद कुमार पाण्डेय ,मनीषी श्रीवास्तव, अनुराग मिश्र, अविनाश पटेल ,अंकित यादव तथा शिवम सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ चीनू द्वारा हेम वैल्यूज पर प्रकाश डालते हुए मूल्यपरक शिक्षा के विभिन्न आयामो पर प्रकाश डाला गया साथ ही एडूलीडर्स यूपी के साथ राष्ट्रीय शिक्षा 2020 के आलोक में मूल्यपरक शिक्षा को प्रदेश के सभी पचहत्तर जनपदों तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया गया। सर्वेष्ट मिश्र ने कार्यक्रम का औपचारिक समापन एवम् धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मैं समूह के सभी सदस्यों की ओर से ये आश्वस्त करता हूँ कि हेमा फाउंडेशन और एडूलीडर्स यूपी, मूल्यपरक शिक्षा पर सभी विद्यालयों में कार्य करते हुए नए लक्ष्य को प्राप्त करेगा । जिससे विकसित भारत के साथ ही साथ भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण रखा जा सके। इस अवसर पर हेमा फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश अरविंद सोनकर के द्वारा हेमा क्विज और हेमा वैल्यूज पर प्रकाश डाला गया।