अजब गजब : 80 वर्ष का बृद्ध ! कर रहा नौकरी, प्रबन्धक की पत्नी है बाबू , जांच शुरू

जौनपुर। उ0प्र0 मा0 शि0 संघ ठकुराई गुट ने जिले के विद्यालय ब्याप्त भृष्टाचार को उजागर करते हुए डीएम से पुरे मामले की जांच की मांग किया, डीएम ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ के नेतृत्व में एक  कमेटी गठित करके जांच का आदेश दिया। आज कमेटी ने दोनों पक्षो को विकास भवन में बुलाकर जांच शुरू किया गया। शिक्षकों ने जो बाते कमेटी को बताया तो जांच अधिकारियों के होश उड़ गए। शिक्षकों ने बताया कि 80 वर्ष के ऊपर का बुजुर्ग आज भी नौकरी कर रहा , प्रबन्धक की पत्नी लिपिक है , चार कर्मचारी कभी स्कूल ही नही आते है इसके बाद भी उनका वेतन हर महीने सरकारी खजाने से निकल रहा है।

  उ0प्र0 मा0 शि0 संघ ठकुराई गुट का एक प्रतिनिधि मंडल ने 18 सितम्बर को नवागत जिलाधिकारी से मिलकर लक्ष्मी नारायण इन्टर कालेज भौरा केराकत में पिछले पांच माह से वेतन न मिल पाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह के अनुरोध पर जिलाधिकारी  ने मुख्य विकास अधिकारी को सम्बन्धित पक्षों को बुलाकर समाधान सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।तद्क्रम में आज मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा विकास भवन में सभी शिक्षकों, प्रबन्धक पंकज सिंह , दोनों सह जिला विद्यालय निरीक्षक , तहसील प्रभारी एवं संगठन के संरक्षक रमेश सिंह व मंडल अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह की उपस्थिति में विकास भवन में सुनवाई प्रारम्भ की।

 सुनवाई के दौरान पता चला कि पूर्व में प्रबन्धक द्वारा गलत ढंग से नियमों के विपरीत एक कला शिक्षक अशोक कुमार को कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनाया गया था।मामला संज्ञान में आने पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उन्हे मार्च महीने में ही हटा दिया गया।तब से विद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं और प्रबन्धक के शोषण के कारण कोई कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनने के लिए तैयार नहीं है।जब मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अनियमितताओं की जानकारी मांगी गयी तो शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय की एकमात्र लिपिक जो प्रबन्धक की पत्नी हैं  तथा 4 अन्य परिचारक कभी विद्यालय नहीं आते हैं लेकिन राजकोष से उनको वेतन दिया जाता है।इतना ही नहीं एक परिचारक बाबूनन्दन जो 80 वर्ष से ऊपर के हो चुके हैं उनकी सेवा पंजिका का पन्ना फाडकर तथा अभिलेखों में हेराफेरी कर अभी भी उनको वेतन दिया जा रहा है जबकि वे चलने फिरने में भी असमर्थ हैं।इसी प्रकार प्रबन्धक द्वारा वेतन संदाय खाते में भी हेरा फेरी की गयी है और पिछले 9 वर्ष से विद्यालय की आडिट नहीं हुई है।पूर्व में दो अवकाश प्राप्त कर्मचारियों को भी वेतन देने का मामला चर्चित रहा था।पूरे प्रकरण को सुनने के पश्चात मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश यादव को लगातार विद्यालय आने वाले 15 शिक्षकों/ कर्मचारियों की ही उपस्थिति वरिष्ठ शिक्षक से प्रमाणित कराते हुए वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाय।बाकी लोगों के सम्बन्ध में मजिस्ट्रेटी जांच के उपरान्त ही कोई आदेश/ निर्देश निर्गत किया जाएगा।मुख्य विकास अधिकारी ने पुनः उक्त मामले की सुनवाई शुक्रवार 27 सितम्बर की तिथि निर्धारित की है। उक्त विद्यालय के शिक्षकों ने पूरे प्रकरण में संगठन के पुरजोर समर्थन को लेकर उ0प्र0मा0शि0संघ ठकुराई गुट के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह के साथ- साथ अन्य पदाधिकारियों व मुख्य विकास अधिकारी महोदय के प्रति आभार जताया है।

Related

डाक्टर 7785525688026596027

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item