8 गोल्ड सहित जौनपुर के खिलाड़ियों ने प्राप्त किया कुल 14 मेडल: संजीव साहू

इनका चयन मनाली में होने वाले नेशनल चैम्पियनशिप के लिये हुआ: शुभम गुप्ता


जौनपुर। बीते 31 अगस्त से 1 सितम्बर को मुरादाबाद के संभल में आयोजित राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के बल पर जौनपुर को तीसरा स्थान मिला। यह जानकारी जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के प्रशिक्षक व अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी संजीव साहू ने देते हुये बताया कि इसके पहले भी जौनपुर के खिलाड़ी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी है। जौनपुर के कुल 15 खिलाड़ियों ने अलग-अलग वेट कैटेगरी में हिस्सा लिया और 14 मेडल अर्जित किया जिसमें 8 गोल्ड, 4 सिल्वर, 2 बॉन्स मेडल शामिल है। अध्या सिंह, श्रेयांश मौर्य, आयुषी रावत, अनोखी कनौजिया, गगन कनौजिया, विपिन कनौजिया, आदर्श मौर्य, कृष मौर्य ने गोल्ड मेडल पाया तो खुशी सोनी, यशवर्धन सोनकर, अंजली सोनी, यथार्थ अग्रहरि सिल्वर मेडल प्राप्त मिला। वहीं बॉन्स मेडल खिलाड़ियों में युवराज सोनकर एवं गनेश कनौजिया रहे। उपरोक्त सभी ने खिलाड़ियों ने अपने वेट कैटेगरी में मेडल प्राप्त करके परिवार सहित पूरे जौनपुर का मन बढ़ाया। इस बाबत टीम मैनेजर शुभम गुप्ता ने बताया कि इन खिलाड़ियों का चयन आगामी 18 से 20 अक्टूबर तक मनाली में होने वाले नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। मुरादाबाद से वापस आने पर विजेता खिलाड़ियों का भंडारी रेलवे स्टेशन पर उपस्थित लोगों ने माला—फूल से लादते हुये लड्डू खिलाकर स्वागत किया। अन्त में शुभम गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

JAUNPUR 8244982474561968230

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item