यात्रियों के लिये मुसीबत बना प्लेटफार्म नम्बर 5 पर बेतरतीब ढंग से रखा सामान
https://www.shirazehind.com/2024/09/5_24.html
जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 5 पर ठोकर खाकर घायल हो रहे यात्री
जौनपुर। जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 5 पर नए ब्रिज के पास (मस्जिद के सामने) जगह—जगह बेतरतीब ढंग से टाइल्स रखा गया है जिसके चलते आये दिन यात्री गिरकर चोटिल हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार उक्त जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर 5 पर बने नये ब्रिज के बगल में टाइल्स बेतरतीब ढंग से रखे गये हैं। ऐसे में आये दिन यात्री ठोकर खाकर गिरने से घायल हो जा रहे हैं। बता दें कि उक्त प्लेटफार्म पर कई गाड़ियों का आना जाना है जिसके चलते भीड़ भी रहती है। ऐसे में सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन साथ ही मार्ग परिवर्तित गाड़ियां गोदान, काशी एक्सप्रेस आदि के यात्री भी उक्त सामान रखने के घायल गिरने से घायल हो रहे हैं। शाम अथवा रात्रि में प्लेटफार्म नम्बर 5 पर अंधेरा होने से ब्रिज से आने—जाने वाले लोग प्रायः पत्थरों से ठोकर लगने से गिर रहे हैं।