कोबरा टीम ने किया खाकी वर्दीधारियों का सीना 56 इंच का

जौनपुर। अक्सर पुलिस के खिलाफ न्यूज आती है लेकिन आज जो खबर आयी है वह खाकी वर्दीधारियों का सीना 56 इंच करने वाली है। पुलिस ने लावारिश मिले रूपये से भरे पर्स को उसके स्वामी को खोजकर वापस लौटाया दिया। यह खबर मिलने के बाद से आम जनता में पुलिस के प्रति इकबाल बढ़ गया है। 

शाहगंज कोतवाली की कोबरा टीम के कांस्टेबल आशीष राठी व कांस्टेबल गोविंद कुमार सिंह आज क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे इसी बीच अहिरौला पड़ाव के पास एक पर्स मिला जिसे खोलकर देखने पर उसमें कुल पांच हजार रूपये नगद, एटीएम कार्ड और आधार कार्ड मिला। पुलिस ने अगल बगल पुछताछ किया उसके बाद आधार कार्ड से पता चला कि पर्स मुशीलाल यादव निवासी करूई थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ है। पुलिस उसे बुलाकर पुछताछ किया तो पता चला वह ट्रक चालक है। शिनाख्त करने के बाद थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा, कोबरा टीम रूपये समेत उसका पर्स वापस कर दिया। अपना खोया हुआ धन व अन्य सामान मिलने के बाद मुंशीलाल गदगद होकर पुलिस की प्रसंसा करते हुए वापस गया। 


Related

जौनपुर 1708900871709018706

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item