एचआईवी/एड्स विषय पर इंटेसिफाइड कैम्पेन का आयोजन 3 से
https://www.shirazehind.com/2024/09/3.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ के माध्यम से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद में 3 सितम्बर से एचआईवी/एड्स विषय पर इंटेसिफाइड कैम्पेन का आयोजन करते हुये विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। गतिविधियों के अंर्न्तगत 3 सितम्बर को टीडी महिला महाविद्यालय में कालेज के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग करते हुये एच.आई.वी/एड्स विषयक फ्लैश मॉब तथा महाविद्यालय में जागरूकता शिविर/संगोष्ठी गतिविधि (पोस्टर मेंकिंग, स्लोगन राईटिंग एवं रंगोली, क्विज आदि) का आयोजन किया जायेगा एवं 10 सितम्बर को टी.बी. चिकित्सालय संस्थान द्वारा प्रतिभाग करते हुये एच.आई.वी/एड्स विषयक फ्लैश मॉब गतिविधि का भी आयोजन किया जायेगा। 5 से 10 सितम्बर तक ब्लाक सिकरारा, मडियाहूं, बक्शा, करंजाकला, जौनपुर शहरी क्षेत्र के मलिन बस्तियों तथा सिरकोनी के बीरभानपुर एवं ग्यासपुर ग्रामों में जनसमुदाय के मध्य एच.आई.वी/एड्स विषय पर चल-चित्र वाहन के माध्यम से फिल्म शो करते हुये जागरूकता कार्यक्रम किया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंर्तगत जनपद के समस्त ब्लाकों में 17 सितम्बर से 9 अक्टूबर के मध्य स्वास्थ्य शिविर लगाते हुये एच.आई.वी/एड्स विषय के अंर्तगत जागरूकता एवं प्रर्दशनी का आयोजन किया जायेगा। उपरोक्त गतिविधियों में जनपदीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अधीन कार्यरत संस्थायें एल.डब्लू.एस., टी.आई., सी.एस.सी., आई.सी.टी.सी., पी.पी.टी.सी. टी., एस.टी.आई. के समस्त घटक दलों एवं ब्लाक के समस्त एम.ओ.आई.सी. द्वारा कार्यक्रम संपादित कराये जायेंगे।