जनक कुमारी इंटर कॉलेज में लगी प्रदर्शनी, 25 स्कूलों के टीचर्स ने किया प्रतिभाग

जौनपुर। गुरुवार को नगर के जनक कुमारी इंटर कॉलेज में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक  शिक्षिकाओं का टीएलएम( शिक्षक अधिगम सामग्री )की प्रदर्शनी का आयोजन समग्र शिक्षा अभियान की अंतर्गत हुआ ।प्रदर्शनी में लगभग 25 माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया ।

प्रदर्शनी का उद्घाटन समग्र शिक्षा अभियान के वित्त एवं लेखा अधिकारी राजीव कुमार पांडेय व विशिष्ट अतिथि  डॉ राजन सिंह  समन्यवक समग्र शिक्षा माध्यमिक ने किया।  निर्णायक मंडल निर्णायक की भूमिका में राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य  प्रभाकर सिंह , ब्रह्मजीत यादव , संतोष विश्वकर्मा  रहे ।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि वित्त एवं लेखा अधिकारी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन  कर कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के  छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत  गीत प्रस्तुत किया । 

ततपश्चात  जनक कुमारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर जंग बहादुर सिंह ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथि एवं सभी सम्मानित निर्णायक मंडल के प्रधानाचार्यो का स्मृति चिन्ह  अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण से स्वागत किया ।

मुख्य अतिथि  राजीव कुमार पांडेय ने टीएलएम प्रदर्शनी का गहन निरीक्षण कियाऔर बड़ी ही रुचि लेकर शिक्षक शिक्षिकाओं से उनके शिक्षणअधिगम सामग्री के प्रस्तुतीकरण के तौर तरीकों को जाना । इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा ही जनपद स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का भी प्रारंभ किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया।

 टीएलएम प्रदर्शनी में विज्ञान विषय में विनोद कुमार यादव राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सवायन  प्रथम ,अनिता कुमारी रत्ना राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मडियाहू द्वितीय, आदर्श वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जौनपुर तृतीय,  गणित  विषय  में मनोज कुमार राजकीय उच्चतर माध्यमिक  विद्यालय हरई पुर  प्रथम, बालमुकुंद सिंह राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  भकुरा द्वितीय, हिंदी में विनय कुमार यादव राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पसेवा प्रथम, अनीता गुप्ता राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरगावा द्वितीय, चित्रांजलि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरई पुर  तृतीय, अंग्रेजी में श्वेता सिंह राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतर गांव प्रथम, बरखा मौर्य राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सराय मोहिउद्दीनपुर द्वितीय, स्वाति गुप्ता राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डीहिया तृतीय ,सामाजिक विज्ञान में माया यादव राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जफराबाद प्रथम, दिनेश चंद्र राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोभी द्वितीय, नेहा चौरसिया राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जफराबाद तृतीय स्थान प्राप्त किया ।सभी चयनित शिक्षक शिक्षिकाओं को कार्यक्रम के निर्णायक मंडल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य  डॉ जंग बहादुर सिंह  द्वारा प्रशस्ति पत्र  देकर सम्मानित किया गया । इसके पश्चात जनपद स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता में   विजई विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित निर्णायक मंडल और प्रधानाचार्य जनक कुमारी इंटर कॉलेज द्वारा  प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमें जनक कुमारी इंटर कॉलेज हुसैनाबाद प्रथम ,नगर पालिका इंटर कॉलेज जौनपुर द्वितीय,  महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज रामदयालगंज तृतीय, स्थान प्राप्त किया ।इस अवसर पर जनपद के अनेक विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक विजेंद्र प्रसाद ,जवाहर सरोज ,रमेश यादव, तेज बहादुर प्रजापति, सुहासिनी मिश्रा आदि सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने विशेष रूप से सहयोग किया। 

 कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक विपनेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।

Related

डाक्टर 5119695623755346851

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item