यादव महासभा ने 200 मेधावियों का किया सम्मान

 

गौराबादशाहपुर,जौनपुर।अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा इकाई जौनपुर ने रविवार को अवध पैरामेडिकल कालेज पचहटिया में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के इसवर्ष के 200 मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षक एमएलसी नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लालबिहारी यादव ने कहा कि पक्के इरादे के साथ मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। छात्र छात्राओं को ज्ञान हासिल कर ईश्वरीय प्रदत्त बुद्धि का उपयोग समाज को आगे ले जाने के लिये करना चाहिये।समारोह को विशिष्ट अतिथि पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर महेंद्र प्रताप यादव, सपा के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, सपा नेत्री डा. सुमन यादव, ब्लाक प्रमुख धर्मापुर विमलेश यादव, महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष डा. राजपति यादव, अब्दुल हक अंसारी, शिवबदन यादव अन्य ने भी संबोधित किया। समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लालजी यादव तथा संचालन विक्रम प्रकाश यादव ने किया। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व सीएमओ डा. रामअवध यादव और डा. शकुंतला यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह में मुख्य रूप से जियाराम यादव, जैनूराम यादव, राजदेव यादव, मायाशंकर यादव, समर बहादुर यादव, जयहिंद यादव, कृपाशंकर यादव, अरविंद कुमार यादव, रंगबहादुर यादव, शिवकुमार यादव, मायाकांत यादव, अचल हरिमूर्ति, अखिलेश यादव, बड़ेलाल यादव, गौरव यादव आदि शामिल रहे।

Related

JAUNPUR 4521783488457043703

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item