दो घरों से 14 बकरियों को उठा ले गए चोर,ग्रामीणों में दहशत व आक्रोश

 


जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के सैदनपुर गांव के दो घरों से रविवार की देर रात को चोर 14 बकरियों को उठा ले गए।घटना से गांव में दहशत ज साथ ही आक्रोश व्याप्त है।पुलिस को इस मामले की जानकारी दे दी गयी है।

ऊक्त गांव निवासी बरसाती राजभर अपने 10  बकरियों को पतरे से बनाये गए कमरे में बकरियों को बांधकर घर के बरामदे में सोया था।रात को आये चोरों ने पतरे के कमरे का दरवाजा का ताला तोड़कर उसमें बंधी दस बकरियों को उठा ले गए।उसके पड़ोसी राजपत राजभर की चार बकरियों को भी उठा ले गए।बताया जा रहा है कि जब चोर बकरियों को उठा कर ले जा रहे थे तब बस्ती के एक व्यक्ति की आंख खुल गई।उसने चोरों से कहा कि बकरियों को कहा ले जा रहे हो तब उन चोरों ने उसे तमंचा सटा कर चुप रहने को कहा।वह व्यक्ति डर कर चुप रह गया।जब चोर बकरियों को लेकर चले गए तब हो हल्ला मचना शुरू हो गया।इस घटना से गांव के लोगो मे आक्रोश भी है।

Related

डाक्टर 4718001897330616517

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item